लंदन। ओमिक्रॉन (Omicron) के कारण कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus) का खतरा अभी टला नहीं है कि फिर से एक और नया वेरिएंट डेल्टाक्रॉन (Deltacron) सामने आया है। यह डेल्टा और ओमिक्रॉन का हाइब्रिड वेरिएंट बताया जा रहा है।
डेल्टाक्रॉन का मामला तब सामने आया जब ब्रिटेन में एक मरीज का इलाज किया गया जो कि कोविड-19 (Corona Virus) के डेल्टा और ओमिक्रॉन दोनों वेरिएंट से संक्रमित हुआ था। यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी की वीकली वेरिएंट सर्विलांस रिपोर्ट को पब्लिश करते हुए न्यूज एजेंसी डेली मैल ने बताया कि, हालांकि यह अब स्पष्ट नहीं है कि इस हाइब्रिड वेरिएंट की उत्पत्ति ब्रिटेन में हुई है या फिर बाहर से आया है।
https://uk24x7news.com/uk24x7-news-russia-ukraine-conflict-world-news/
यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी के अनुसार, कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट से जुड़ी रोगों की गंभीरता और इस पर वैक्सीन का प्रभाव फिलहाल अभी अज्ञात नहीं है। अधिकारियों ने इसे कम गंभीर श्रेणी वाला वेरिएंट बताया है क्योंकि इससे जुड़े मामले बेहद कम है।
उन्होंने कहा कि अगर डेल्टा और ओमिक्रॉन दोनों के मामले कम हो रहे हैं, तो सैद्धांतिक रूप से इस वेरिएंट के संक्रमण का ट्रांसमिशन इतना आसान नहीं होगा।