
यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के मध्य भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है| उन्होंने उन सवालों पर जवाब दिया जिनमें पूछा गया कि वहां फंसे मौजूदा भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए सरकार के पास क्या प्लान है?इस सवाल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब दिया कि हम मानते हैं कि स्थिति गंभीर है|लेकिन यूक्रेन के एयरपोर्ट पर प्लेन लैंड होने के हालात नहीं है|हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि वहां से सभी छात्रों को वापस बुला लिया जाए|उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हर संभव प्रयास किया है लेकिन वहां के हालात ऐसे नहीं हैं कि प्लेन लैंड करा कर छात्रों को वापस लाया जा सके|साथ ही उन्होंने कहा कि हमने पहले से ही कुछ प्लेन भेजे थे और कुछ बच्चे आए भी हैं|लेकिन अब हालात अलग हैं|दो देशों के इस युद्ध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत का पक्ष क्लियर करते हुए कहा कि भारत चाहता है कि शांति व्यवस्था कायम रहे|बातचीत के द्वारा इस मुद्दे का हल निकाला जाना चाहिए और युद्ध से बचना चाहिए|