
International Yoga day |Dehradun: आज 21 Jun को पुरे विश्व मे मनाया गया वहीं “सुकामना फाउंडेशन एंड ट्रस्ट” द्वारा मंगलवार को दून के सुप्रसिद्ध Tula’s Institute के परिसर में आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “सामुहिक योग” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान तुलास् इस्टीट्यूट एवं पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी के छात्र- छात्राओं ने विभिन्न आसनों के माध्यम से योग का सामुहिक प्रदर्शन भी किया।
वही कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के के रूप मे प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायतीराज, संस्कृति, धर्मस्व, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम प्रबंधन मंत्री सतपाल महाराज पहुंचे और उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनायें दी और कहा कि योग शब्द का भारतीय संस्कृति में बडा महत्व है। गणित में दो या दो से अधिक संख्याओं के जोड़ को योग कहते हैं। चिकित्सा शास्त्र में विभिन्न औषधियों के मिश्रण को योग कहते हैं। यहां तक कि ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की विभिन्न स्थितियों को भी योग कहते हैं। इस प्रकार से बहुत से अन्य क्षेत्रों में योग शब्द का विभिन्न अर्थों में प्रयोग किया गया है। आध्यात्मिक दृष्टि से योग शब्द का अर्थ अपने आप को परमात्मा से जोड़ना है। महर्षि पतंजलि ने शरीर की वृत्तियों को शांत करने के लिए योग के महत्व को बताया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से आज के दिन पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। भारत द्वारा शुरू किये गये योग की ख्याती आज पूरे विश्व में फैल चुकी है। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (International yoga day) का विश्व के 175 सदस्य देशों द्वारा समर्थन किया गया। आजकल की भाग-दौड़ वाली जिंदगी में खान पान के तरीकों के चलते लोगों को स्वस्थ्य संबंधी बहुत अधिक समस्यायें हैं। ऐसे में लोग इन समस्याओं से राहत पाने के लिए कई तरह की दवाओं का सेवन करते हैं। कुछ समय के लिए तो यह सही हैं लेकिन हमेशा के लिए दवाइयों पर निर्भरता शरीर के लिए घातक है।
अगर आप चाहें तो व्यायाम और योगासन के द्वारा अपनी बिगड़ती सेहत को सुधार सकते हैं।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तुलास् इंस्टीट्यूट के साथ-साथ अन्य इंस्टिट्यूट से आए छात्र छात्राओं से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कोविड जैसी महामारी के दौरान योग एक मजबूत ढाल के रूप में दिखाई दिया है। नियमित रूप से और सही तरह से आसान योग करने पर स्वस्थ तन और सुंदर मन मिलता है। फिट और स्वस्थ रहने के लिए आजकल हेल्थ क्लब्स, स्कूल्स और हॉस्पिटल्स में भी योग करवाया जाने लगा है।

उन्होंने बताया कि इस बार योग का यह आयोजन “मानवता के लिए योग” की थीम पर आधारित है। इसलिए हम सभी को मिलकर ऐसे आयोजनों को सफल बनाने के साथ-साथ योग की लोकप्रियता को आगे बढ़ाने का काम करना है।
इस अवसर पर तुलास् इंस्टीट्यूट के सुनील कुमार जैन, सुश्री रौनक जैन, राघव गर्ग, संदीप विजया, डीन शिक्षाविद निशान्त सक्सेना, डीन कृषि और प्रबंधन डॉ. रनित किशोर, पवन कुमार आदि मौजूद थे।
- Aaj Ka Rashifal 25 March 2025 : आज मेष, कर्क और तुला राशि को मिल रहा है लाभ, जानें अपना आज का राशिफल
- GRD के 11 छात्र-छात्राओं की मेगा रबर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, गुरुग्राम में मिली नियुक्ति
- Aaj Ka Rashifal 24 March 2025 : इन राशि के जातको की चमकेगी किस्मत, जानिए अपना राशिफल
- उत्तराखंड: धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर भव्य रोड शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन साथ ही की बड़ी घोषणाएं
- सीएम Pushkar Singh Dhami ने पुश-अप्स लगाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, फिट रहने के लिए किया प्रेरित