HomeUttarakhandमसूरी: SDRF ने स्कूली छात्र-छात्राओं को आपदा से बचने के गुण सिखाए

मसूरी: SDRF ने स्कूली छात्र-छात्राओं को आपदा से बचने के गुण सिखाए

रिपोर्टर/नितेश उनियाल/ मसूरी: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में स्कूली छात्र- छात्राओं को एसडीआरएफ के जवानों द्वारा आपदा से बचने के गुण सिखाए, स्कूली बच्चों को बताया गया कि आपदा से किस प्रकार से निपटना है साथ ही उन्हें भूकंप बाढ़ सड़क दुर्घटना होने पर बचाव के बारे में जानकारी दी गई।

मौके पर एसडीआरएफ के जवानों ने मॉक ड्रिल के माध्यम से स्कूली बच्चों को संभावित दुर्घटनाओं से बचाव के बारे में जानकारी दी।

बाइट : अजय भाट्ट ,कप्तान एसडीआरएफ

इस मौके पर एसडीआरएफ के कप्तान अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड आपदा के लिहाज से बहुत संवेदनशील है यहां पर भूकंप बाढ़ सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है इसी को देखते हुए आज स्कूली छात्र छात्राओं को दुर्घटनाओं से बचाव के बारे में जानकारी दी गई है उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ लगातार उत्तराखंड में घटने वाली दुर्घटनाओं मैं लोगों की मदद के लिए हर समय तैयार रहती है और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद रहती है।

बाइट-जोत सिंह गुनसोला, पूर्व विधायक मसूरी

इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि एसडीआरएफ उत्तराखंड में लगातार अपनी सेवाएं दे रहा है और हर घटना दुर्घटना के समय वो की मदद के लिए तत्पर रहता है और उन्होंने रोटरी क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्र-छात्राओं में जन जागरूकता पैदा करते हैं और आपदा के समय उससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहते हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments