नई दिल्ली। पंजाब (Punjab) से पराली जलाने के दृश्य संकेत दे रहे हैं कि आने वाले हफ्तों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में अच्छी हवा पर ग्रहण लग जाएगा। ऐसा बीते कई सालों से देखा जा रहा है कि जब दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाई जाती है तो उसके कारण पैदा होने वाला धुआं दिल्ली की आबोहवा खराब कर देता है। यहां दमघोंटू हवा वाला वातावरण हो जाता है।
2023 में जनवरी-अगस्त की अवधि के दौरान दिल्ली की वायु गुणवत्ता, कोविड-प्रभावित 2020 को छोड़कर पिछले पांच वर्षों की इसी अवधि की तुलना में काफी अच्छी थी। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता प्रबंधन का काम करने वाली एक सांविधिक संस्था, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने अगस्त में एक रिपोर्ट जारी की थी।
जिसमें कहा गया था कि दिल्ली में ‘अच्छे’ से लेकर ‘मध्यम’ तक के सबसे अधिक दिन (163) देखे गए हैं।पिछले पांच वर्षों की इसी अवधि की तुलना में 2023 में जनवरी-अगस्त अवधि के दौरान वायु गुणवत्ता (दैनिक औसत AQI 200 से कम) बेहतर थी।