HomeUttarakhandVigilance ने चीला पावर हाउस में तैनात तकनीकी सहायक को 2000 रू...

Vigilance ने चीला पावर हाउस में तैनात तकनीकी सहायक को 2000 रू रिश्वत लेते रंगे हाथो किया गिरफ्तार

ऋषिकेश: Vigilance ने चीला पावर हाउस में तैनात तकनीकी सहायक को विभागीय प्राधिकार पत्र बनाने के एवज में 2000/ रू0 रिश्वत लेते रंगे हाथो किया गया गिरफ्तार । आवास एवं अन्य ठिकानों पर सर्च टीम द्वारा तलाशी जारी।

शिकायतकर्ता द्वारा दिंनाक 15/12/23 को एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सैक्टर देहरादून को दिया गया की, उसके पिताजी जो चीला पावर हाउस जिला पौड़ी गढ़वाल से करीब 16-17 वर्ष पूर्व सेवानिवृत हुये थे।

यह भी पढ़े: Dehli में अच्‍छी हवा पर लगेगा ग्रहण! Punjab में पराली जलाना शुरू होने से बढ़ा खतरा

जिनका गले के कैंसर के उपचार हेतु गुडगाँव हरियाणा के मैदान्ता अस्पताल में विभागीय प्राधिकार पत्र की आवश्यकता होने के दृष्टीगत उक्त प्रमाण पत्र बनाने के एवज में चीला पावर हाउस में तैनात लिपिक किशन अग्रवाल द्वारा 2000 / रू0 रिश्वत की माँग की जा रही है ।

Vigilance

शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, तथा ऐसे भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही
चाहता था । उक्त शिकायत पत्र पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून द्वारा गोपनीय जाँच किये जाने पर प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए।

Join whatsapp Group for News update (click here)

कल दिंनाक 16/12/23 को पावर हाउस में तैनात तकनीकी सहायक अभियुक्त किशन अग्रवाल, पुत्र श्री रौनक राम निवासी वार्ड न0 – 01 मिस्सरवाला थाना डोईवाला गुरूद्वारे के पास देहरादून हाल म0न0-07 चीला प्रोजेक्ट कालोनी चीला पौड़ी गढवाल को शिकायतकर्ता से रू0 2000 / रू0 की रिश्वत ग्रहण करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

Vigilance द्वार अभियुक्त से पूँछताछ जारी है, उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा । निदेशक सतर्कता महोदय द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरूस्कार की घोषणा की गयी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments