
Entertainment Desk: ‘कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files ) 9वें दिन सेकंड वीकेंड पर 24.80 करोड़ का बिजनेस किया है। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अब तक 141.21 करोड़ की कमाई की है।
18 मार्च को रिलीज हुई अक्षय कुमार की बच्चन पांडे भी द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की स्पीड कम नहीं कर पाई। उलटे बच्चन पांडे (Bachan Pandey) को ही इस फिल्म से कड़ी टक्कर मिली और फिल्म दूसरे दिन मात्र 12 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है। लॉन्ग वीकेंड होने के बावजूद स्टार पावर से लैस अक्षय की बच्चन पांडे ने कमाई में कोई उछाल नहीं बना पाई।
फिल्म एनालिस्ट ने बताया है कि फिल्म ने 9वें दिन इंडिया में 24.80 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इससे पहले फिल्म 8वें दिन इंडिया में 19.15 करोड़ ने सातवें दिन 18.05 करोड़, छठवें दिन 19.05 करोड़, पांचवें दिन 18 करोड़, चौथे दिन 15.05 करोड़, तीसरे दिन 15.10 करोड़, दूसरे दिन 8.50 करोड़ और पहले दिन 3.55 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
https://uk24x7news.com/srilanka-is-facing-a-big-financial-crisis/
Business में लगातार 10 से 20% का उछाल
लगभग 12 करोड़ की लागत में बिना किसी बड़े स्टार के ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है, जिसके बिजनेस में लगातार 10 से 20% का उछाल देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं पहले दिन फिल्म को पूरे देश में महज 600 स्क्रीन ही मिली थीं। बाद में फिल्म के लिए दर्शकों के जुनून को देखते हुए पहले हफ्ते में स्क्रीन संख्या 600 से बढ़ाकर 2,000 कर दी गई थी। अब बताया जा रहा है कि दूसरे हफ्ते की शुरुआत से ही फिल्म के लिए स्क्रीन संख्या 4,000 से ज्यादा कर दी गई हैं।
https://chat.whatsapp.com/LKrvxPmuMAc2GZyOCUUHUb
- Manish Kashyap Surrendered: तमिलनाडु Fake Video मामले में मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, शुरू हो गयी थी कुर्की-जब्ती
- Aresst Warrant Against Vladimir Putin: क्या पुतिन होंगे गिरफ्तार? इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में वारंट जारी
- Samsung ने भारत में लॉन्च किए Galaxy A54 5G, Galaxy A34 5G, जानें कीमत
- Car insurance खरीदने वाले ग्राहक ध्यान दें, बिना स्मार्टफोन नहीं मिलेगा क्लेम!
- Maha Shivratri 2023: 18 या 19 कब करें भोलेनाथ का जलाभिषेक, क्या है शुभ मुहूर्त, यहां पढ़ें