
Entertainment Desk: ‘कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files ) 9वें दिन सेकंड वीकेंड पर 24.80 करोड़ का बिजनेस किया है। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अब तक 141.21 करोड़ की कमाई की है।
18 मार्च को रिलीज हुई अक्षय कुमार की बच्चन पांडे भी द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की स्पीड कम नहीं कर पाई। उलटे बच्चन पांडे (Bachan Pandey) को ही इस फिल्म से कड़ी टक्कर मिली और फिल्म दूसरे दिन मात्र 12 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है। लॉन्ग वीकेंड होने के बावजूद स्टार पावर से लैस अक्षय की बच्चन पांडे ने कमाई में कोई उछाल नहीं बना पाई।
फिल्म एनालिस्ट ने बताया है कि फिल्म ने 9वें दिन इंडिया में 24.80 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इससे पहले फिल्म 8वें दिन इंडिया में 19.15 करोड़ ने सातवें दिन 18.05 करोड़, छठवें दिन 19.05 करोड़, पांचवें दिन 18 करोड़, चौथे दिन 15.05 करोड़, तीसरे दिन 15.10 करोड़, दूसरे दिन 8.50 करोड़ और पहले दिन 3.55 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
https://uk24x7news.com/srilanka-is-facing-a-big-financial-crisis/
Business में लगातार 10 से 20% का उछाल
लगभग 12 करोड़ की लागत में बिना किसी बड़े स्टार के ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है, जिसके बिजनेस में लगातार 10 से 20% का उछाल देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं पहले दिन फिल्म को पूरे देश में महज 600 स्क्रीन ही मिली थीं। बाद में फिल्म के लिए दर्शकों के जुनून को देखते हुए पहले हफ्ते में स्क्रीन संख्या 600 से बढ़ाकर 2,000 कर दी गई थी। अब बताया जा रहा है कि दूसरे हफ्ते की शुरुआत से ही फिल्म के लिए स्क्रीन संख्या 4,000 से ज्यादा कर दी गई हैं।
https://chat.whatsapp.com/LKrvxPmuMAc2GZyOCUUHUb
- Malabar Gold & Diamonds ने दून में लॉन्च किया स्टोर, 30 हजार तक की खरीदारी में पाये Gift – Gold Coin
- ऑपरेशन स्माइल के तहत Haridwar पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिक को रेस्क्यू कर अपहरणकर्ता को धर दबोचा
- Big Breaking: प्रदेश मे IPS अधिकारियों के तबादले, अजय सिंह देहरादून, प्रमेन्द्र एसएसपी हरिद्वार बने
- Meerut पांडव नगर में 22 सितंबर से 28 सितंबर तक होगी Gopal Mani Maharaj की श्री राम कथा
- Bageshwar By Election Result Live: बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी ने दर्ज की जीत, पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2810 वोटों से हराया