
Entertainment Desk: ‘कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files ) 9वें दिन सेकंड वीकेंड पर 24.80 करोड़ का बिजनेस किया है। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अब तक 141.21 करोड़ की कमाई की है।
18 मार्च को रिलीज हुई अक्षय कुमार की बच्चन पांडे भी द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की स्पीड कम नहीं कर पाई। उलटे बच्चन पांडे (Bachan Pandey) को ही इस फिल्म से कड़ी टक्कर मिली और फिल्म दूसरे दिन मात्र 12 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है। लॉन्ग वीकेंड होने के बावजूद स्टार पावर से लैस अक्षय की बच्चन पांडे ने कमाई में कोई उछाल नहीं बना पाई।
फिल्म एनालिस्ट ने बताया है कि फिल्म ने 9वें दिन इंडिया में 24.80 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इससे पहले फिल्म 8वें दिन इंडिया में 19.15 करोड़ ने सातवें दिन 18.05 करोड़, छठवें दिन 19.05 करोड़, पांचवें दिन 18 करोड़, चौथे दिन 15.05 करोड़, तीसरे दिन 15.10 करोड़, दूसरे दिन 8.50 करोड़ और पहले दिन 3.55 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
https://uk24x7news.com/srilanka-is-facing-a-big-financial-crisis/
Business में लगातार 10 से 20% का उछाल
लगभग 12 करोड़ की लागत में बिना किसी बड़े स्टार के ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है, जिसके बिजनेस में लगातार 10 से 20% का उछाल देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं पहले दिन फिल्म को पूरे देश में महज 600 स्क्रीन ही मिली थीं। बाद में फिल्म के लिए दर्शकों के जुनून को देखते हुए पहले हफ्ते में स्क्रीन संख्या 600 से बढ़ाकर 2,000 कर दी गई थी। अब बताया जा रहा है कि दूसरे हफ्ते की शुरुआत से ही फिल्म के लिए स्क्रीन संख्या 4,000 से ज्यादा कर दी गई हैं।
https://chat.whatsapp.com/LKrvxPmuMAc2GZyOCUUHUb
- Aaj Ka Rashifal 17 March: जानिए क्या कहते है आज के दिन आपके सितारे, जानें आज का राशिफल
- उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया पद से इस्तीफा!
- Aaj ka Rashifal 16 March 2025: इन राशि के लोगों के अटके हुए काम होंगे पूरे, जाने आज का अपना राशिफल
- Dehradun Accident: तेज रफ्तार लग्जरी कार ने छह लोगों को कुचला, चार की मौके पर मौत, दो घायल
- चमोली: विद्यालय मे चोरी का प्रयास करने वाला अभियुक्त फसा नन्दानगर पुलिस के चंगुल में!