HomeNational Newsकंगना रनौत ने दी हिजाब पर चुनौती तो शबाना आज़मी ने पूछा...

कंगना रनौत ने दी हिजाब पर चुनौती तो शबाना आज़मी ने पूछा सवाल

कर्नाटक में कॉलेज छात्राओं के हिजाब पहनने के मामले पर सियासत के साथ-साथ फ़िल्म जगत में भी बहस छिड़ गई है|कई फ़िल्मी हस्तियों ने इसपर जहाँ अपनी राय प्रकट की है, वहीं दो अभिनेत्रियों के बीच सीधे बहस की भी स्थिति पैदा हो गई है|अपने बयानों की वजह से चर्चा में आती रहीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक टिप्पणी करते हुए लिखा है, “अगर आपको साहस दिखाना है, तो अफ़ग़ानिस्तान में बुर्क़ा नहीं पहनकर दिखाइए |आज़ाद होना सीखें, पिंजरे में बंद होना नहीं|कंगना ने ये टिप्पणी ट्विटर पर लिखी गई एक पोस्ट का जवाब देते हुए की जिसमें कहा गया था कि ईरान में क्रांति के बाद कैसे स्थितियाँ बदलीं, ख़ास तौर पर महिलाओं के लिए|अभिनेत्री शबाना आज़मी ने कंगना की इस पोस्ट की तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए एक सवाल पूछा है|उन्होंने लिखा है, “यदि मैं ग़लत हूँ तो मुझे ठीक करिएगा, मगर अफ़ग़ानिस्तान एक थियोक्रेटिक (धर्मशासित) राष्ट्र है, और मैंने जब आख़िरी बार चेक किया था तो भारत एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य था|इससे पहले हिजाब मामले पर शबाना आज़मी के पति, शायर और गीतकार जावेद अख़्तर ने भी ट्विटर पर कई टिप्पणियाँ की थीं|

जावेद अख़्तर ने लिखा, “मैं कभी भी हिजाब या बुर्क़े का समर्थक नहीं रहा|मैं अब भी वही मानता हूँ मगर इसके साथ ही मेरे मन में झुंड बनाकर आए उन गुंडों के लिए घृणा है जिन्होंने कुछ लड़कियों को परेशान करने की कोशिश की और वो भी अनावश्यक|क्या यही उनकी मर्दानगी की सोच है तरस आता है|”

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने हिजाब पहनी छात्रा के वायरल वीडियो को शेयर करते हुए टिप्पणी की है|उन्होंने लिखा है, “अपने बच्चों की बेहतर परवरिश करिए! बदसूरत, कायर लोग झुंड बनाकर एक अकेली लड़की पर हमला कर रहे हैं और ये करते हुए उन्हें गर्व महसूस हो रहा है? नाकारे लोग! शर्मनाक है! अगले कुछ सालों में इनके पास न काम होगा, न पैसा और ये इससे भी ज़्यादा हताश होंगे| बहुत बेकार परवरिश है! मुझे कोई सहानुभूति नहीं है इनपर| इन जैसों पर मैं थूकती हूँ|

“अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने हिजाब मुद्दे पर संवाददाताओं से कहा, “स्कूल पढ़ाई के लिए है, वहाँ धार्मिक मुद्दों को नहीं उठाना चाहिए|हर स्कूल का एक यूनिफ़ॉर्म होता है और उसका आदर किया जाना चाहिए|स्कूल के बाहर आप जो चाहें पहन सकते हैं|

“मसान’ और ‘आँखों देखी’ जैसी फ़िल्मों के निर्माता मनीष मुंदरा ने लिखा, “हिजाब पर बैन लगना चाहिए|ये पीछे ले जाने वाली चीज़ है|

“अशोक पंडित ने एक ट्वीट में लिखा, “जिन्हें अपनी मस्जिद में जाने का अधिकार नहीं है! उन्हें हिजाब पहनकर स्कूल में जाने का अधिकार चाहिए!”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments