10.7 C
Dehradun
Tuesday, January 14, 2025
Google search engine
HomeUttarakhandUttarakhand: भारी बारिश और बर्फबारी होने की सम्भावना, बिगड़ गई चुनाव प्रचार...

Uttarakhand: भारी बारिश और बर्फबारी होने की सम्भावना, बिगड़ गई चुनाव प्रचार के गणित

Uttarakhand: भारी बारिश और बर्फबारी होने की सम्भावना

देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के कुछ इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की, तो राज्य में चुनाव प्रचार से जुड़े सभी राजनीतिक पार्टियों के गणित गड़बड़ा ने लगी है। अगले करीब चार दिनों तक, इस पूरे हफ्ते मौसम रह सकता है खराब, लेकिन 4 फरवरी तक के लिए खास तौर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी (Uttarkashi) में आज गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (J.P. Nadda) का दौरा होना था, जिसे पार्टी ने मौसम के बिगड़े तेवरों के चलते रद्द कर दिया है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम का हाल बताते हुए कहा कि 3 और 4 तारीख को पूरे प्रदेश में ही हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी और 2500 मीटर से ज़्यादा ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी भी होगी। मौसम विभाग के अनुसार एक नये और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तराखंड और हिमाचल के मौसम में इस तरह का बदलाव देखा जाएगा। शुक्रवार तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। गुरुवार सुबह से ही देहरादून में बादल छाए देखे गए और रुक रुक कर बारिश होती रही। चुनावी मौसम में बेमौसम बारिश से कई दिक्कतें पेश आ रही हैं।

https://uk24x7news.com/bsnl-is-offering-a-great-plan-price-less-than-rs-150-unlimited-calls-and-data/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular