
ब्यूरो। देश और फिल्म जगत की मच अवेटेड फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF 2) का नया पोस्टर जारी हुआ है। इसके साथ फिल्म की नई रिलीज डेट भी आ गई है। फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले संजय दत्त ने ये पोस्टर शेयर किया है। ये पोस्टर देखने में बहुत ही इंटरेस्टिंग लग रहा है। फिल्म के इस पोस्टर में पूरी मुख्य कास्ट को देखा जा सकता है। इसमें संजय दत्त, यश, रवीना टंडन और प्रकाश राज समेत अन्य एक्टर्स भी दिखाई दे रहे हैं।

संजय दत्त (Sanjay Dutt KGF) ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए नई रिलीज डेट (KGF 2 Release Date) का खुलासा किया है। उन्होंने लिखा, “आज की अनिश्चितताएं केवल हमारे संकल्प को पूरा करने में देर करेंगी, लेकिन जैसा वादा किया गया था, वैसा ही होगा। हम 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में आ रहे हैं.”।
केजीएफ 2’ (KGF 2 Poster) के इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस और भी ज्यादा बेसब्र हो गए हैं। लोग पोस्टर को भी बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं, फिल्म में लीड रोल निभाने वाले सुपरस्टार यश ने भी फिल्म की नई रिलीज डेट बताने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।
- दुखद: हास्य कलाकार घनानंद का निधन, चार दिन से थे वेंटिलेटर पर!
- Uttarakhand: भूमि की रजिस्ट्री होगी पेपरलेस, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- PM मोदी पहुंचे पेरिस, AI सम्मेलन में होंगे शामिल, हुआ भव्य स्वागत
- कर्णप्रयाग कोतवाली में पुलिसकर्मियों व उनके परिवारों के लिए आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर
- Dehradun: नशा तस्करी रोकने के लिए डीएम सख्त, अधिकारियों को दिए निर्देश