नई दिल्ली। एनआईए (NIA) ने मोस्ट वॉन्टेड खालिस्तानी (Khalistani) आतंकवादी कुलविंदरजीत सिंह (Khalistani terrorist Kulwinderjit Singh) को दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi Airport) से गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि उस पर पांच लाख रुपये का इनाम था। बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े कुलविंदरजीत सिंह उर्फ ’खानपुरिया’ की लंबे समय से तलाश थी।
यह भी पढ़े: Milk Price Hike: दिल्ली-एनसीआर मे महंगाई का झटका, Mother Dairy ने बढ़ाए दूध के दाम
अधिकारी ने बताया कि कुलविंदरजीत सिंह (Khalistani terrorist Kulwinderjit Singh) उर्फ ‘खानपुरिया’ को शुक्रवार को बैंकॉक से यहां पहुंचने के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया। खानपुरिया पंजाब में चुन-चुनकर हत्या के मामलों को अंजाम देने की साजिश रचने समेत अनेक आतंकवादी मामलों में शामिल और वांछित था। वह 2019 से फरार चल रहा था और एनआईए ने उसके बारे में सूचना देने पर पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।
follow us for news updates (click here)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Uk24x7news.com| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट UK24x7News.com|